करनाल : कोरोना के 185 नए केस, संक्रमित महिला ने दम तोड़ा

4/5/2021 9:19:08 AM

करनाल : कोरोना संक्रमण दिनों दिन बढ़ रहा है। रविवार को जिले से कोरोना के 185 नए केस मिले। जबकि 64 वर्षीय संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया। संक्रमित मिलने पर पहले उसे होम क्वारंटाइन किया गया। महिला को खांसी के साथ ही उल्टी, दस्त व सांस फूलने की शिकायत के बाद गत 3 मार्च को मैडीकल कालेज में लाया गया। डाक्टर के अनुसार महिला को शूगर व अन्य बीमारियां भी थी। रविवार को जारी आर.टी.पी.सी.आर. टैस्ट की रिपोर्ट में 164 संक्रमित मिले। एंटीजैन टैस्ट की रिपोर्ट में 11 में संक्रमण की पुष्टि हुई। छुट्टी के दिन स्वास्थ्य विभाग ने 1107 के सैम्पल लिए। इनमें से 207 की जांच के लिए एंटीजैन टैस्ट किया गया। विभागीय आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 1404 की रिपोर्ट जारी की जाएगी।  

यहां-यहां मिले कोरोना के केस 
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 185 संक्रमितों की लिस्ट जारी की। इसके अनुसार के.सी.जी.एम.सी. के एन.आई.सी.यू. में कार्यरत 34 वर्षीय महिला कर्मचारी पॉजिटिव मिली। सी.एम.ओ. ऑफिस में एच.एस.आई. ट्रेनी स्टूडैंट संक्रमित मिला।सैक्टर-9 व 13 में एक परिवार के 2-2 सदस्य पॉजिटिव मिले। घरौंडा से 3 केस सामने आए। मूनक गांव से 4 संक्रमित मिले हैं। गोंदर स्थित एक निजी स्कूल से भी 4 संक्रमित मिले। सैनिक स्कूल कुंजपुरा से भी 2 केस मिले हैं। घीड़ से 3 पॉजिटिव केस मिले हैं।  

30 केंद्रों पर 1914 को लगा टीका 
स्वास्थ्य विभाग का कोविड-19 टीकाकरण अभियान जारी है। रविवार को छुट्टी के दिन भी वैक्सीन लगाई गई। विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार 30 केंद्रों पर 1914 ने यह टीका लगवाया। सरकारी संस्थानों में 1813 को वैक्सीन की डोज लगी। प्राइवेट अस्पतालों में 101 ने टीका लगवाया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीलम वर्मा ने अपील की कि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करवाएं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

Manisha rana