कोरियर की दुकान के बाहर फायरिंग मामलाः पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 05:30 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_30_372502494cc.jpg)
करनालः शहर में 2 दिन पहले दिन दिहाड़े कोरियर की दुकान के बाहर हवाई फायरिंग और युवक से मारपीट करने के मामले में सीआईए 2 पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और कोर्ट में पेशकर 2 दिन का रिमांड लिया है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है।
मामले की जांच करने में जुटी पुलिस
इस मामले में पकड़े गए आरोपियों में एक कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र भी शामिल है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद, आरोपियों से पूछताछ करेगी और मामले की जांच करेगी।
आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
करनाल सीआईए 2 के जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है, जिनका 2 दिन का रिमांड मिला है। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने कोरियर की दुकान के बाहर हवाई फायरिंग की थी, उस मामले में इन्हें गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की अभी कोई भी क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं पाई गई है। जांच अधिकारी ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों में 2 सगे भाई है और एक कॉलेज में पढ़ने वाला छात्रा है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)