Karnal Crime: युवक को नहर में फेंकने की शंका, पुलिस ने दो दोस्तों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 04:57 PM (IST)

करनालः गांव जुंडला में एक बहुत ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, दो दोस्तों ने युवक की हत्या कर नहर में फेंका है। इस मामले में पुलिस ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शिवरात्रि के दिन घर से दो दोस्त अनिल नाम के दोस्त को बाइक पर ले जाते हैं और नहर में फेंक आते हैं और लगभग 20 मिनट के बाद वापस घर आ जाते हैं। फिर शिवरात्रि का जश्न मनाने लग जाते हैं। लेकिन काफी तलाश करने के बाद अनिल कहीं ना मिला। इसके बाद अनिल के परिजनों ने इसकी गुमशुदा की शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो सामने आया कि दो दोस्त अनिल को बाइक पर ले जा रहे हैं, लेकिन अनिल के बिना ही वापस आ रहे हैं। पुलिस ने आज सुबह 19 वर्षीय अनिल की डेड बॉडी पश्चिमी यमुना नहर से बरामद कर ली गई और पोस्टमार्टम हाउस में लाई गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 जांच अधिकारी विनोद कुमार का कहना है कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने ही हिरास्त में ले रखा है और पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद ही असली खुलासा होगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static