Haryana: एजेंटों के जाल में फंसा करनाल का परिवार, सब कुछ बेच जुटाए 1 करोड़ 20 लाख, अब हुआ ये हाल...
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 10:08 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_07_315479610karnal.jpg)
हरियाणा डेस्क: हरियाणा के करनाल से बड़ी खबर है। डॉलर की चाह में करनाल के हैबतपुर गांव व हाल में परसू राम कॉलोनी में रह रहा पूरा परिवार ही एजेंटों के जाल में फंस गया। परिवार ने एक करोड़ 20 लाख रुपये जुटाने के लिए घर बेचा तो खेत की जमीन पर लोन लिया। रिश्तेदारों से भी उदार में पैसे लिए। एजेंटों को रुपए देकर प्रताड़ना झेलते हुए परिवार अमेरिका पहुंचा, जहां से 12 दिन बाद ही हाथों में हथकड़ी व पांवों में जंजीर बांधकर वापस भेज दिया गया।
एजेंट ने सपने दिखा उलझा लिया
परमजीत ने बताया वह अपने गांव से कुरुक्षेत्र आए थे, ताकि शहर के स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवा सकेंगे। यहां बच्चे पढ़ाई करने लगे तो घर भी बना लिया। इसी दौरान आरोपी एजेंट से मुलाकात हो गई। उसने सपने दिखाते हुए उलझा लिया और कहा कि हर व्यक्ति से अमेरिका भेजने के 45 लाख रुपये लेते हैं लेकिन पूरा परिवार है तो 30 लाख प्रति सदस्य स्कीम के तहत भेज देंगे। वहां उन्हें काम भी मिल जाएगा तो बच्चों की अच्छी पढ़ाई भी हो जाएगी।
फफक-फफक रो रहा परिवार
महज आठवीं तक पढ़ा होने के चलते वह बच्चों के अच्छे भविष्य को लेकर वह जाल में फंस गया और सोचा की पहले बेटी करीब ढाई साल से पढ़ाई के लिए गई हुई है तो वे भी साथ में ही रहते हुए पढ़ाई कर लेंगे। अब यह परिवार न केवल सदमे में हैं बल्कि एक माह के दौरान दी गई यातनाएं याद कर फफक-फफक कर रोने लगता है। परमजीत ने कहा कि किसी ने भी कोई रहम नहीं किया। जंगल में रात को पांच-पांच किलोमीटर एक साथ चलाते थे। खाने व पीने के लिए बोला जाता था तो कहा जाता था कि आगे मिलेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)