करनाल के युवक को हैदराबाद में किया किडनैप, घर वालों से मांगें साढ़े 5 लाख रुपये, दो गिरफ्तार

10/14/2023 7:38:02 PM

करनाल : क्राइम की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। देश के अलग-अलग शहरों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो काफी हैरान कर देने वाले हैं। करनाल के घरौंडा के रहने वाला एक युवक दो लड़कों के संपर्क में आता है, जिनके नाम कार्तिक और गौरव है। कार्तिक और गौरव उस घरौंडा के रहने वाले युवक को काम देते हैं कि उसे अलग-अलग शहरों में जाकर चेक और डिमांड ड्राफ्ट देकर आने हैं। वो युवक एक बार दिल्ली और दूसरी बार मेरठ देकर आता है। अब उसे डिमांड ड्राफ्ट और चेक हैदराबाद देकर आना था, वो जब हैदराबाद जाता है तो 1 दिन होटल में रुकता है और उसके बाद जब वो डिमांड ड्राफ्ट और चेक देने जाता है तो उसे वहां पर 5 लोग किडनैप कर लेते हैं और उसके बाद उसके साथ मार पीट करते हैं। इतना ही नहीं, उसके घर फोन करके 5.5 लाख की डिमांड की जाती है। जिसके बाद किडनैप युवक जो घरौंडा का रहने वाला है उसके परिवार के लोग पुलिस में शिकायत करते हैं। मामला पुलिस के संज्ञान में आता है और उसके बाद मामले की कार्रवाई शुरू की जाती है।

इस मामले में हैदराबाद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सुरेश और ओबुल सेठी दोनों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। दोनों को पुलिस 5 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आती है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा की आखिर 5 लोगों ने हैदराबाद में उस युवक को क्यों किडनैप किया। क्यों उसके साथ मारपीट की और क्यों घर वालों से पैसे मांगे। वहीं इनके बाकी साथियों जो 3 आरोपी अभी फरार हैं उन्हें भी पकड़ने के लिए पुलिस लगी हुई है। वहीं जिस युवक को किडनैप किया गया था उसको भेजने वाले कार्तिक और गौरव का भी अभी कोई अता पता नहीं है। पुलिस उन्हें भी ढूंढ रही है ताकि उनसे पूछताछ की जा सके। पुलिस को इस बात का शक है कि कार्तिक और गौरव की कोई बहसबाजी उन हैदराबाद के युवकों के साथ हुई होगी, जिसके चलते उन्होंने चेक और डीडी लेकर गए युवक को किडनैप कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Mohammad Kumail