SYL मुद्दा BJP की बदौलत निपटने की कगार पर, इनेलो-कांग्रेस कर रहे नौटंकी: कंबोज

5/27/2018 2:55:42 PM

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के राज्य मंत्री खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कर्णदेव कंबोज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में पूरे देश में कांग्रेस मुक्त का लक्ष्य लेकर चले हैं और 2019 में एक बार फिर हरियाणा में भाजपा की सरकार आएगी। एसवाईएल मुद्दे पर ऊंगली कटवा शहीद बनने की कोशिश में लगे इनेलो-बीएसपी व कांग्रेस शासनकाल में एसवाईएल पर एक इंच जमीन पर भी काम तक नहीं हुआ अौर न ही एक बूंद पानी आया। 

कंबोज ने कहा कि आज एसवाईएल का मसला बीजेपी सरकार की बदौलत निपटने की कागार पर है और बीजेपी सरकार के इसी कार्यकाल में एसवाईएल का पानी भी आने की संभावना है। इसलिए इनेलो व कांग्रेस नौटंकी करके श्रेय लेने की होड़ में जुटे हैं। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह एसवाईएल के मुद्दे पर सरकार को घेरते रहती है। एसवाईएल के मुद्दे का समाधान बहुत जल्द आने वाला है और भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की प्यासी धरती को पानी दिलवाकर रहेगी।
 
कंबोज ने कहा की हमने अपने विभाग में कई फैसले लिए हैं, सारे विभाग को ऑनलाइन किया, सभी कार्ड धारकों को आधार से लिंक करवाया, राशन वितरण व्यवस्था को बायोमेट्रिक व्यवस्था से जोड़कर राशन वितरण शुरू किया। हमारा विजन भ्रष्टाचार खत्म करना है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1 अप्रैल 2017 से हमने अपने प्रदेश को केरोसिन मुक्त किया है। नए साल में दाल रोटी स्कीम में दाल की कीमत को स्थिर रखने के लिए स्कीम चलाई जाएगी। वह बीपीएल परिवारों को चीनी की सुविधाएं दी जाएंगी जो कि पहले बंद हो गई थी। राशन व्यवस्था को ऑनलाइन करने से जिस समान को लिया जाएगा उसी की ही पर्ची निकलेगी इससे घोटाले पर पकड़ की जाएगी। डिपू धारकों की आय को लेकर पारदर्शिता हुई है। डिपू धारकों के आय के लिए उनके कमीशन को बढ़ाया जाएगा।

Nisha Bhardwaj