हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा और कृष्ण पंवार ने ली शपथ

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 01:26 PM (IST)

नई दिल्ली(कमल कांसल):  मंगलवार को राज्य सभा एमपी के रूप में कार्तिकेय शर्मा और  कृष्ण पंवार ने शपथ ली। हाल ही में वे दोनों राज्य सभा सांसद के रूप में हरियाणा से निर्वाचित हुए थे।  गौर रहे कि  इसी जून में हरियाणा सहित देश के चार राज्यों की 16 सीटों पर चुनाव हुआ था और दस जून को नतीजे आए थे। कार्तिकेय शर्मा बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे और उन्होंने कांग्रेस के अजय माकन को हराकर चुनाव जीता था। कार्तिकेय शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे और आईटीवी नेटवर्क के संस्थापक हैं।

बता दें कि कार्तिकेय शर्मा ने बीएससी (आनर्स) आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में की है। वहीं किंग्स कॉलेज, लंदन से उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया है। उनकी माता जी शक्तिरानी शर्मा अंबाला नगर निगम की मेयर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static