करवा चौथ आज: रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिले में इस समय पर होगा चांद का दीदार

punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 12:02 PM (IST)

रेवाड़ी/महेंद्रगढ़ (योगेंद्र सिंह) : कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी पर आज देशभर सहित रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिले में भी करवा चौथ पर्व मनाने के लिए महिलाएं निर्जला व्रत रख रहीं हैं। आज महिलाएं रात को चंद्रमा का दीदार कर अपना व्रत खोलेंगी। पति की लंबी आयु की कामना को लेकर महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं। बताया जाता है कि ज्योतिषीय गणना के अनुसार पांच साल के बाद शुभ योग बन रहा है। करवा चौथ पूजा मुहूर्त शाम पौने छह से छह बजकर 53 मिनट तक रहेगा। पंडित व ज्योतिष विशेषज्ञ पिल्लई जी के अनुसार रोहिणी नक्षण में ही चंद्रोदय रेवाड़ी में रात आठ बजकर दस मिनट पर होने का अनुमान है।

वहीं महेंद्रगढ़, अटेली, नारनौल व भिवानी में रात आठ बजकर 12 मिनट पर चंद्रोदय होने का अनुमान है। ज्योतिष विशेषज्ञ पिल्लई जी  कहते हैं कि इस बार करवाचौथ में रोहिणी नक्षत्र व चंद्रमा में रोहिणी का संयेग होने से अमर सुहाग योग बन रहे हैं। इसके चलते व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए यह अधिक फलदायी होगा। ऐसा संयोग पहले भगवान श्री गृष्ण व सत्यभामा के मिलन के समय बना था। पंडित व ज्योतिष विशेषज्ञ पिल्लई जी के अनुसार व्रत रखने वाली सुहागिन स्त्रियों को चाहिए कि वह स्नान के बाद चावल, शुद्धजल या गंगाजल दक्षिणा हाथ में लेकर मम सुख सौभाज्य संतति श्रीप्राप्ये करक चतुर्थी व्रत मंह करिष्ये बोलकर पहले चावल, जल, दक्षिण चंद्र चौकी पर चढ़ा दें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static