गुरुग्राम को नहीं बनने दिया जाएगा कश्मीर: हिंदू संगठन

8/21/2018 1:37:11 PM

गुरुग्राम(सतीश राघव): खुले में नमाज पढ़ने को लेकर एक बार फिर मामला गरमा गया है। हिंदू संगठन द्वारा एक बार फिर से खुले में नमाज़ पढ़ने का विरोेध किया जा रहा है। उनका कहना है कि अनुमति वाली 37 जगह को छोड़कर अगर कही और नमाज पढ़ी गई तो इसका जमकर विरोध किया जाएगा। इस बात की जानकारी हिंदू संगठन द्वारा पत्रकारवार्ता करके दी गई। उनका कहना है कि ईद पर बकरे काटने का भी विरोध किया जाएगा और उन्होंने सरकार से ये प्रथा बंद करवाने की मांग भी की है। 

संगठन के लोगों का कहना है कि गुरुग्राम को कश्मीर नहीं बनने दिया जाएगा। इन मुस्लिमों के तार आईएसआई व जेहादियों से जुड़े हुए हैं। भारत को मुस्लिम देश बनाने का प्रयास किया जा रहा है, इस बात को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर फिर भी इस मामले में प्रशासन कुछ नहीं कर सकता तो शुक्रवार को संगठन की तरफ से खुलकर विरोध किया जाएगा।   

Deepak Paul