SYL पर स्थिति स्पष्ट कर हरियाणा में घुसें केजरीवाल: हुड्डा

4/1/2018 3:46:49 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पर हुए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अपनी बात रखने का अधिकार सबको है लेकिन इस तरह के  हमले के वे पक्षधर नहीं हैं। इस दौरान हुड्डा रोहतक ब्लॉक कार्यालय पर ई-प्रणाली के विरोध में धरने पर बैठे सरपंच व ग्राम सचिव के बीच समर्थन देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा सरपंच व ग्राम सचिव एक दूसरे के पूरक है जिनके  बिना गांव का विकास असंभव है। सीएम को चाहिए की वे अपने व्यवहार पर खेद  व्यक्त करते हुए इन्हें बातचीत के लिए बुलाए।  

इस दौरान हुड्डा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की मांगे जायज है। सरकार ने आधी अधूरी के तहत ई-प्रणाली लागू की है। जनप्रतिनिधियों को डेढ़ डेढ़ साल तक मानदेय तक नहीं मिला है। वहीं भाजपा सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए कहा कि सीएजी रिपोर्ट में सभी घोटालों का खुलासा हो चुका है। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में आने से पहले वे एसवाईएल मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करें।
 

Deepak Paul