खट्टर के ''ड्रामा'' वाले बयान पर केजरीवाल ने किया पलटवार, रणदीप बोले- सदबुद्धि की कामना

5/31/2021 1:26:00 PM

नई दिल्ली (कमल कांसल): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें खट्टर ने वैक्सीन के नाम पर ड्रामा करने की बात कही है। केजरीवाल ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि खट्टर साहिब, वैक्सीन से ही लोगों की जान बचेगी। जितनी जल्दी वैक्सीन लगेंगी, उतने लोग सुरक्षित होंगे। मेरा मक़सद वैक्सीन बचाना नहीं, लोगों की जान बचाना है।

 


वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खट्टर के इसी बयान पर ट्वीट करते हुए कहा कि खट्टर सरकार वैक्सीन लगाने में जानबूझ कर देरी कर रही है। उन्होंने लिखा कि वैक्सीन लगाने में जानबुझ कर देरी करने को भी रणनीति करार दे रहे हैं। कहते हैं सरकार के पास वैक्सीन हैं, पर उन्हें थोड़ी-थोड़ी संख्या में कई दिन में लोगों को लगाएँ। इसी कारण ही हरियाणा के लोगों को वैक्सीन नही मिल पा रहा। सदबुद्धि की कामना है।

 


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर वे ड्रामा कर रहे हैं। केजरीवाल  राजनीति करते हैं।
 

 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam