बदलाव रैली में गरजे केजरीवाल, बोले- मैं पढ़ा लिखा हूं, इस बार पढ़े लिखे को वोट देना

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2024 - 04:31 PM (IST)

जींद : जींद जिले से आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने जा रही है। बदलाव रैली में AAP के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंच गए है। किसान सेल के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का हल देकर स्वागत किया।

PunjabKesari

रैली में बोलेकेजरीवाल बोले- मैं देख रहा हूं, इतनी ठंड में एक लाख लोग होंगे और अभी लोग अभी भी आ रहे है। इतने ही लोग सड़कों पर खड़े है। आज पूरे हरियाणा के अंदर सबसे बड़ा संगठन आप है। इतना तो भाजपा-जजपा, कांग्रेस का भी नहीं है। हर गांव के अंदर 15 से 20 लोगों की कमेटी तैयार हो चुकी है। पूरे हरियाणा के अंदर सवा लाख पदाधिकारी बन चुके है। ये मात्र पिछले 6 महीने में हुआ है। 

केजरीवाल बोले- मैं पढ़ा लिखा हूं

केजरीवाल ने कहा कि मेरी फर्जी डिग्री नहीं है। मेरी असली डिग्री है। मैं पढ़ा लिखा हूं, कर सकता हूं। इस बार पढ़े लिखे को वोट देना। हम खट्टर साहब की तरह नहीं है कि यहां के बच्चों को इजराइल भेज रहे हैं। आप नौकरी नहीं दे सकते तो कुर्सी छोड़ दो, हम नौकरी देंगे। आपने ऐसे लोगों को सत्ता में क्यों बिठाया है, जो नौकरी नहीं दे सकते। ऐसे लोगों को सत्ता में बिठाओ, जो लोग नौकरी दे सकते हैं। आज भाजपा को सबसे बड़ा खतरा आम आदमी पार्टी है। हम देश की स्थिति को सुधारने चाहते हैं, हम आपको मुफ्त बिजली देना चाहते हैं, हम आपको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना चाहते हैं, इसलिए ये हमारे पीछे पड़े हैं। जब से हम राजनीति में आए हैं, तब से ये हमारे पीछे पड़े हैं। इन्होंने आप के सबसे ज्यादा नेता जेल में डाल दिए हैं। हमने दिल्ली में बिजली, पानी, सड़कें, अस्पताल सब कुछ ठीक कर दिया तो ये मेरे पीछे पड़ गए। अब ये मेरे काम रोकने लगे। मैं पढ़ा लिखा हूं, मैं दूसरा काम शुरू कर देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा का बेटा हूं, डरने वाला नहीं हूं। ये हरियाणा वाले को डराएंगे क्या? 


केजरीवाल ने कहा कि मेरी 5 मांगें हैं, जो आप पूरी कर दो मैं राजनीति छोड़ दूंगा- 


1. पहली मांग सबके लिए समान शिक्षा कर दो। 
2. दूसरी मांग पूरे देश के अंदर सबके लिए अच्छा इलाज और फ्री का इलाज कर दो, मैं राजनीति छोड़ दूंगा। 
3. तीसरी मांग पूरे देश में महंगाई कम कर दो।
4.चौथी मांग हर बच्चे व हर युवा को रोजगार दे दो। 
5.पांचवी मांग इस देश के अंदर बिजली फ्री कर दो 24 घंटे आपूर्ति कर दो, मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

 

PunjabKesari

भगवंत मान बोले

पंजाब में अभी तक हम 42 हजार सरकारी नौकरी दे चुके हैं। हमारे यहां सिफारिश नहीं चलती। हमारे यहां सरकार आपका दरवाजा खटखटाती है कि आपकी नौकरी इंतजार कर रही है। मुझे कोई पैसे की कमी नहीं है, मेरे साथ के कई कलाकार अच्छा कमा रहे हैं। हमारे कामों को देखते हुए पहली बार पंजाब में 92 सीटें मिली हैं। ये क्या सोचते हैं कि हमें कोई हरा नहीं सकता। ये गलतफहमी में थे। इनकी गलतफहमी पंजाब में दूर हो चुकी है। ये पब्लिक है, सब जानती है। 

PunjabKesari

जींद हरियाणा का दिल- अनुराग ढांडा

आप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने बताया कि जींद हरियाणा का दिल है। दिल में उतर जाएंगे तो पूरे हरियाणा में छा जाएंगे। इसलिए इसी बदलाव जनसभा के माध्यम और जींद की धरती से आम आदमी को हरियाणा में लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर रही है। 

PunjabKesari
PunjabKesari


 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static