सीलिंग के विरोध में अनशन के वादे से पलटे केजरीवाल, मीडिया के सवालों से बचकर निकलें(video)

3/31/2018 3:15:03 PM

बहादुरगढ़(प्रवीन कुमार): दिल्ली में सीलिंग के विरोध में अनशन के वादे से पलटे केजरीवाल बहादुरगढ़ में मीडिया के सवालों से बचकर निकल लिए। दरअसल केजरीवाल बहादुरगढ़ में अपनी धन्यवाद यात्रा की शुरुआत करने पहुंचे थे। यहां बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 मोड पर सुबह 9:00 बजे से उनका इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं से केजरीवाल ने करीब 1:15 बजे अपना स्वागत तो करवाया लेकिन बातचीत नहीं की। 

धन्यवाद यात्रा का पूरा शेड्यूल रोड शो के नाम पर जारी तो किया गया लेकिन केजरीवाल बहादुरगढ़ शहर के बीचों-बीच किसी वीवीआईपी क्रॉसिंग की तरह निकल लिए। बहादुरगढ़ के सांखोल गांव में केजरीवाल कुछ देर के लिए रूके । यहां एक कार्यकर्ता ने उन्हें पगड़ी पहनाई। लेकिन यहां भी उन्होंने कार्यकर्ताओं से कोई बातचीत नहीं की । मीडिया ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि वह आगे बात करेंगे। यहां पर मीडिया से बात नहीं करेंगे। 

इसके बाद केजरीवाल महज 2 मिनट में ही वहां से उठे और रोहतक की तरफ रवाना हो गए। ऐसे में कार्यकर्ता केजरीवाल के रूखेपन से काफी मायूस नजर आए। क्योंकि काफी संख्या में कार्यकर्ता सुबह 9:00 बजे से ही केजरीवाल को सुनने के लिए बैठे हुए थे। हालांकि बहादुरगढ़ के स्थानीय कार्यकर्ता केजरीवाल के रोड शो के लिए नहीं पहुंचे थे। प्रदेश के अन्य जिलों से कार्यकर्ताओं की गाड़ियों की संख्या काफी नजर आई।

केजरीवाल अपनी धन्यवाद यात्रा के बहाने हरियाणा में अपनी चुनावी जमीन मजबूत करने की कोशिश में है। आगामी लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल ने सबसे पहले अपने गृह जिले हिसार को टारगेट किया और उसके बाद दिल्ली से सटे एनसीआर इलाके में धन्यवाद यात्रा का पहला चरण शुरू किया।


 

Rakhi Yadav