सफाईकर्मी की मुस्तैदी से हादसा टला, रेलवे स्टेशन परिसर में मिले केरोसीन बम

8/26/2017 3:51:48 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज):भिवानी रेलवे जंक्शन पर आज कैरोसिन बम मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस अब पहले से ज्यादा मुस्तैद हो गई है। सफाईकर्मी ने बताया कि जब वह सुबह रेलवे परिसर में सफाई कर रहा था तभी उसे एक थैला दिखाई दिया। जब उसने थैले को खोला तो उसमें से उसे पांच कांच की बोतलें जिनमें कैरोसीन था व बत्ती मिली। 

इसकी जानकारी तुरंत रेलवे के मिस्त्री को दी गई । मिस्त्री ने तुरंत मामले की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी। पुलिस ने इन पांच बोतलों को कब्जे में ले लिया है। हालांकि पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। माना जा रहा है कि यदि ये बोतलें हिंसक घटनाअों को अंजाम देने वालों के हाथ लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सफाई कर्मी की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया। 

आर.पी.एफ. प्रभारी ए.के. कोठ का कहना है कि पुलिस पूर्ण रुप से मुस्तैद है। उन्होंने बताया कि 50 जवान रेलवे स्टेशन पर तैनात हैं। हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।