सरकारी की बेरुखी से परेशान किसानों की चेतावनी, जल्द लेंगे कड़ा फैसला

7/14/2017 3:15:00 PM

सिरसा (सतनाम सिंह):कर्ज माफी और स्वामीनाथन आयोग की मांग को लेकर सिरसा के लघुसचिवालय के बाहर किसानों का धरना आज 33 वें दिन भी जारी है। आज किसानो ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंका।

किसान नेता विकल पचार ने कहा कि सरकार की बेरुखी को देखते हुए 21 जुलाई को लघुसचिवालय के बाहर महापंचायत का आयोजन कर सरकार के खिलाफ कड़ा फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 33 दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन न तो प्रशासन और न ही सरकार ने किसानों की कोई सुध ली।