हरियाणा में स्कूल की इमारत पर लिखे खालिस्तानी नारे, राष्ट्रीय ध्वज का भी किया अपमान
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 11:09 AM (IST)
डबवाली: डबवाली उपमंडल के गांव गोरीवाला में सरकारी स्कूल की दीवारों पर कई जगह देश विरोधी तत्वों ने मिशन खालिस्तान और खालिस्तान के पक्ष में नारे लिखे। रविवार सुबह कुछ लोगों ने यह देखा कि स्कूल की इमारत में जगह-जगह खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे हुए हैं। इसके अलावा खालिस्तान के झंडे भी लगाए गए हैं।
बता दें कि देश विरोधी तत्वों ने यहां भारतीय ध्वज का भी अपमान किया है। भारतीय ध्वज पर काली स्याही से क्रॉस के निशान लगाए गए हैं। इसके अलावा स्कूल के कमरे में शराब की खाली बोतल, 2 छोटे कप, नमकीन की कुछ खाली थैलियां व गुटका जर्दा भी पड़ा मिला है। माना जा रहा है कि स्कूल में घुसे इन असामाजिक तत्वों ने यहां बैठकर शराब आदि का भी सेवन किया।
स्कूल इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने इस बाबत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और झंडे आदि अपने कब्जे में ले लिए। दीवारों पर लिखे स्लोगन मिटाए गए। पुलिस ने स्कूल इंचार्ज की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)