खानक मजदूरों ने किया प्रदर्शन, मांगें न मानने पर विधानसभा का करेंगे घेराव(Pics)

2/15/2017 4:30:37 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज):भिवानी में आज खानक के मजदूरों ने रोजगार की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि सरकार मशीनरी को बंद करके मजदूरों से काम ले ताकि उनके घरों का पालन पोषण हो सके। इस अवसर पर मजदूरों ने शहर में प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। खानक में प्रदेश सरकार द्वारा पहाड़ चलाने के आदेश हुए थे। सरकार ने एचआईडीसी को पहाड़ चलाने के आदेश दिए थे। आदेश के बाद एच.आई.डी.सी. ने अपना काम शुुरु कर दिया। मजदूरी की मांग है कि एच.आई.डी.सी. उन्हें काम न देकर मशीनों की मदद से काम करवा रही है। जिसकी वजह से खानक गांव के हजारों परिवार आज रोजगार की बॉट जोह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जबकि सरकार ने यह वायदा किया था कि वे हजारों खानक के परिवारों को रोजगार देगी। जिससे उस गांव के लोग अपना जीवन यापन कर सकेंगे।

 

मजदूर नेता कामरेड विनोद ने कहा कि सरकार अपने वायदे से मुकर रही है मजदूर काम की तलाश में भटक रहा है। उन्होंने कहा कि अगर वहीं के मजदूरों को काम मिले तो हजारों परिवार भूखे नहीं मरेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो आने वाले समय में वे विधानसभा का घेराव करेंगे। आज उन्होंने अपनी मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। वहीं प्रदर्शन को कांग्रेस नेता रामप्रताप ने भी अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि यहां के मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार इनसे रोजगार छिन रही है तथा काम मशीनों से करवाया जा रहा है।