खापों और किसानों ने दूध का रेट 100 रुपये किया निर्धारित, बोले- अब MSP नहीं MRP पर होगी बात

3/1/2021 11:17:43 AM

जींद (अनिल कुमार): सरकार पर तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाने का दबाव बनाने के लिए हरियाणा के जींद में खापों और किसानों ने मिल कर दूध का रेट 100 रूपये निर्धारित कर दिया है। जींद में टोल प्लाजा पर चल रहे धरने में हजारों किसानों की मौजूदगी में यह फैसला लिया गया है। इस दौरान किसानों ने कहा कि दूध के बाद अब अनाज और दालों के लिए भी रेट का फैसला लिया जाएगा।



किसानों ने दूध में 5.85 रूपये मुनाफा जोड़ कर यह रेट निर्धारित किया है। दूध की आधार कीमत 35.50, हरा चारा के 20.35, तुड़ी के 14.15, गोबर खर्चा के 9.00 और 15.15 लेबर को जोड़ कर यह एमआरपी तय किया गया है। किसानों ने कहा कि एमआरपी का यह फैसला बहुत पहले ले लेना चाहिए था। अब अनाज और दालों के लिए भी एमआरपी का फैसला लिया जाएगा।



किसानों ने कहा की वे अब 100 रूपये से कम सरकार और सहकारी संस्थाओं को दूध नहीं बेचेंगे, जबकि आम पब्लिक के लिए दूध का वहीं पुराना रेट होगा। उन्होंने कहा कि अब एमएसपी नहीं एमआरपी पर बात होगी। खाप नेताओं और किसानों ने साफ किया है सरकार जब तक कानून वापस नहीं लेती है तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

vinod kumar