खाप नेता रमेश दलाल ने ओपी चौटाला से की मुलाकात, पंचायत के आने वाले फैसले पर जताई सहमति

9/3/2019 1:55:37 PM

मंडी डबवाली (गुरविंदर पन्नू): चौटाला परिवार में हुए बिखराव को समेटने का जिम्मा अब खाप पंचायतों ने ले लिया है। जिसके चलते खाप नेता रमेश दलाल ने तेजाखेड़ा फार्म पर ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की। मुलाकात के बाद रमेश दलाल ने बताया कि चौटाला ने हमें आश्वासन दिया है कि जो भी खाप पंचायत फैसला लेगी वो हमें मंजूर होगा। दलाल ने कहा कि वे अब जल्द दुष्यंत व अजय सिंह से करेंगे मुलाकात करेंगे, उनका कहना है कि उनके संपर्क में पूरा परिवार है।

गौरतलब है कि  इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी इनेलो व जेजेपी के एक साथ होने की संभावना जताई है, हालांकि इसका फैसला उन्होंने अजय चौटाला (जजपा सरंक्षक) पर छोड़ रखा है। चौटाला परिवार को एकजुट करने के लिए कई खाप पंचायतों के प्रतिनिधि नई दिल्ली में अभय चौटाला से मुलाकात कर चुके हैं।

चौटाला परिवार को एक करने के लिए खाप पंचायतें 5 सितंबर को सर्व खाप महापंचायत होगी। सर्व खाप पंचायत ने चौटाला परिवार से एक ही पार्टी बनाने या फिर सीटों के बंटवारे के गठबंधन कर साथ चुनाव में उतरने की मांग रखी। पंचायत प्रतिनिधियों के मुताबिक, आज जेजेपी के दुष्यंत चौटाला अपना जवाब देंगे।

Shivam