सत्यपाल मलिक को सम्मान नहीं देने पर खापों ने छछरौली में बुलाई महापंचायत, कहा- अब आईना दिखाएंगे...

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 02:29 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को केंद्र सरकार द्वारा सम्मान नहीं देने को लेकर फोगाट खाप सहित आधा दर्जन पंचायत खापों में खासी नाराजगी है। खाप पदाधिकारियों ने दादरी के स्वामी दयाल धाम पर मीटिंग की और निर्णय लिया कि सत्यपाल मलिक को सरकार ने राजकीय सम्मान नहीं दिया, अब उत्तर भारत की खापें एकजुट होकर सत्यपाल मलिक को भारत रत्न या बड़ा सम्मान देंगी। इसके लिए 7 सितंबर को सोनीपत के छछरोली में महापंचायत बुलाई है। महापंचायत में सम्मान देने का समय निर्धारित करने के साथ-साथ कई बड़े अहम फैसले लिए जाएंगे।

फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में दादरी के स्वामी दयाल धाम पर आधा दर्जन खाप पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में फोगाट खाप के अलावा अठगामा खाप, सतगामा खाप, हवेली, चिड़िया व श्योराण खापों के प्रधान और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को केंद्र सरकार द्वारा राजकीय सम्मान नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की वहीं आगामी रणनीति को लेकर मंथन किया। 

सम्मान दें, वरना आईना दिखाएंगे- प्रधान

PunjabKesari

फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि उत्तर भारत की खाप पंचायतों द्वारा सत्यपाल मलिक के परिवार को भारत रत्न या कोई बड़ा सम्मान दिया जाएगा। इसके लिए 7 सितंबर को सोनीपत के छछरौली में महापंचायत बुलाई गई है। महापंचायत में सम्मान देने का स्थान व समय निर्धारित किया जाएगा वहीं कई अहम फैसले लिए जाएंगे। खापों ने सरकार को चेतावनी दी कि सत्यपाल मलिक को राजकीय सम्मान दें वरना आईना दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि हिरोइनों को राजकीय सम्मान तो सैनिकों व राजनेताओं को क्यों नहीं दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि राजकीय सम्मान के लिए मानदंड बनाने चाहिएं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static