बहुत तेजी से विकसित होगा खरखौदा औद्योगिक क्षेत्र: डिप्टी सीएम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 22, 2022 - 08:16 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्रशेखर धरणी): हरियाणा सरकार द्वारा खरखौदा औद्योगिक क्षेत्र को बहुत तेजी से विकसित किया जाएगा और क्षेत्र को अपनी अलग पहचान दिलाई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। यहां मारुति जैसी बड़ी कम्पनियों के निवेश करने से जहां औद्योगिक माहौल को सकारात्मक बल मिला है और इससे स्थानीय  युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं  अन्य बड़ी कम्पनियों के निवेश करने के अवसर भी बढ़ेंगे।

यह बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कही। वे मंगलवार को चंडीगढ़ में आईएमटी खरखौदा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान राजीव दहिया के नेतृत्व में आए एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान एसोसिएशन ने खरखौदा में मारुति कारखाने व 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून के लिए डिप्टी सीएम का आभार व्यक्त किया तथा आईएमटी खरखौदा के विकास से सम्बंधित अपनी कई मांगें उनके समक्ष रखी। 

मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री ने एसोसिएशन को आश्वस्त करते हुए कहा कि आईएमटी खरखौदा को तेजी से विकसित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव सुविधएं मुहैया करवाएगी ताकि उद्योगों का बढ़ावा मिले।  उपमुख्यमंत्री के कहा कि हरियाणा सरकार के प्रयासों से  यहां आईएमटी में करीब 900 एकड़ जमीन पर देश की सबसे बड़ी मोटर वाहन कंपनी मारुति अपना कारखाना लगाने जा रही है। उन्होंने कहा कि मारुति के साथ-साथ अनेक और भी बड़ी कंपनियां यहां आने में अपनी दिलचस्पी दिखा रही है।  

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में यह क्षेत्र औद्योगिक हब बनकर उभरेगा और इससे स्थनीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस अवसर पर हरियाणा सरकार में चेयरमैन पवन खरखौदा, जेजेपी युवा नेता सुमित राणा, एसोसिएशन के उप-प्रधान जोगिंद्र डबास, संदीप गुलाटी, सचिव राम बाबू गोयल, कोषाध्यक्ष अमित अरोड़ा, विनोद अग्रवाल, मुकेश लक्ष्मण, सुरेश कुमार, रवि गोयल, मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static