खट्टा सिंह का क्रॉस एग्जामिनेशन पूरा

5/29/2018 2:13:33 PM

पंचकूला(मुकेश): पत्रकार छत्रपति हत्या मामले में सोमवार को खट्टा सिंह का क्रॉस एग्जामिनेशन पंचकूला की सी.बी.आई. अदालत में पूरा हो गया और डेरा मैनेजर रंजीत सिंह हत्या मामले में क्रॉस एग्जामिनेशन शुरू हो गया। रंजीत हत्या मामले में खट्टा सिंह ने बयानों पर कायम रहते हुए राम रहीम को ही दोषी बताया। खट्टा सिंह ने कहा कि डेरा प्रमुख को लगता था कि साध्वियों के यौन शोषण के पत्र जगह-जगह भेजने के पीछे डेरा मैनेजर रंजीत सिंह का हाथ है।

डेरा प्रमुख ने अपनी गुफा में आरोपित कृष्ण लाल, अवतार सिंह, इंद्रसेन, दर्शन सिंह, जसवीर सिंह एवं सबदिल की मीटिंग ली। रंजीत सिंह की 10 जुलाई 2003 को हत्या करवा दी गई। मामले में अगली सुनवाई 1 जून को होगी, जिस दौरान छत्रपति हत्या मामले में आरोपियों के बयान दर्ज होंगे। 
 

Rakhi Yadav