प्रदेश में दोनों रैलियों पर खट्टर का ब्यान, भड़काऊ भाषन देने वालों पर होगी कार्रवाई

11/26/2017 8:15:27 PM

करनाल (कमल मिड्डा): रैलियों के महारविवार पर अाज मुख्यमंत्री खट्टर ने मीडिया से बातचीत की। मीडिया के जरिए सीएम खट्टर ने चेतावनी दी कि अगर रैलियों के जरिए किसी ने किसी भी जाति विशेष के खिलाफ या फिर किसी भी प्रकार का भड़काऊ भाषण दिया होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खट्टर ने कहा कि सब को रैली करने और अपनी बात सामने रखने का हक है, परंतु अगर किसी ने इस दौरान भड़काऊ भाषण दिया तो उसेक खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले करनाल के सैक्टर 12 में विराट गीता प्रेरणा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ प्रदेश के राजयपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने दीप जलाकर किया। महोत्सव में  हजारों लोगों ने भाग लिया और गीता के सभी अध्यायों के 18 श्लोकों का सामूहिक पाठ किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहरलाल, शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा और विधायक सहित संत समाज के लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि जब हरियाणा में अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन कुरुक्षेत्र में किया जा रहा है, वहीं करनाल में भी विराट गीता प्रेरणा महोत्सव के माध्यम से गीता का सन्देश हर घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा अख़बार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए इन श्लोकों का प्रचार किया जायेगा।