खट्टर और दुष्यंत को रोजगार की नहीं बल्कि शराब ठेकों की चिंता: सुरजेवाला

1/22/2022 8:50:48 AM

गुहला-चीका : कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर व दुष्यंत चौटाला को शराब के ठेकों की ज्यादा चिंता है। बजाय किसान, मजदूर, दुकानदार के रोजगार व धंधा बचाने के। युवाओं के लिए नौकरी नहीं है, लोगों का धंधा चौपट है, किसान को किसानी नहीं है, मजदूर को मजदूरी नहीं है। असलियत में भाजपा सरकार का यही चाल, चरित्र व चेहरा है। 

उन्होंने कहा कि धान पर एच.आर.डी.एफ .फीस में 300 प्रतिशत बढ़ौतरी किसान विरोधी फैसला है जिसे सरकार तुरंत वापस ले। भाजपा-जजपा सरकार द्वारा 1509, मुच्छल, सरबती, 1121 सहित धान की सभी किस्मों पर मंडियों में एच.आर.डी.एफ. फीस दोबारा बढ़ाना सरकार की अनुभवहिनता को दर्शता है। सुरजेवाला नगर पालिका चीका के पूर्व चेयरमैन शेर सिंह सीड़ा के निधन पर शोक जताने उनके आवास पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि शेर सिंह बेशक आज हमारे बीच नहीं रहे लेकिन दुख की इस घड़ी में वह और कांग्रेस उनके परिवार के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana