सत्ता के भोग में किसानों के दुश्मन बने खट्टर व दुष्यन्त : सुरजेवाला

3/11/2021 9:03:56 AM

कैथल : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर सत्ता के भोग में किसानों का दुश्मन होने का आरोप लगाया है। जारी प्रैस विज्ञप्ति में सुरजेवाला ने चुनावों के समय जजपा पार्टी द्वारा पेश किया चुनावी मैनिफैस्टो का हवाला देते हुए कहा कि दुष्यन्त चौटाला ने उनकी पार्टी जजपा के मैनिफेस्टो में एम.एस.पी. का कानून बनाने व फसलों की खरीद पर 10 प्रतिशत या 100 रुपए प्रति क्विंटल बोनस का वायदा किया था, लेकिन सत्ता के लालच में इतने अंधे व बहरे हो चुके हैं कि आज मोदी व खट्टर सरकार की गोदी में बैठकर हरियाणा की जनता की आत्मा को कुरेद रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 4 महीनों से 3 काले कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलनरत हैं और 300 से ज्यादा किसान अपनी शहादत दे चुके हैं। आज सत्तालोलुप जजपा व दुष्यंत चौटाला का भाजपा भक्त और किसान विरोधी चेहरा सबके सामने है। खुद को किसान हितों की पैरोकार बताने वाली दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा को वास्तव में सिर्फ कुर्सी प्यारी है, हरियाणा की जनता से वोट लिया व विश्वासघात किया और सत्ता के लिए किसान हित बेच दिया।सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस किसानों के पूरी तरह से साथ है और बड़े से बड़ा बलिदान करने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आज सभी नागरिक किसान आंदोलन का साथ दें और मोदी भक्ति में लीन जजपा को आइना दिखाएं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana