खट्टर की किसानों से धान के जगह कम पानी खपत वाली फसलें लगाने की अपील

5/5/2020 5:21:39 PM

चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के किसानों से धान के स्थान पर कम पानी की खपत वाली वैकल्पिक फसलें मक्का, अरहर, ग्वार, तिल, ग्रीष्म मूंग (बैशाखी मूंग) और अन्य फसलों की बुआई करने की अपील की है ताकि भावी पीढ़ी के लिए पानी की बचत सुनिश्चित करने के साथ-साथ सरकार के जल ही जीवन है अभियान को भी आगे बढ़ाया जा सके। 

खट्टर ने कहा कि राज्य में डार्क जोन, दिन-प्रतिदिन गिरता भू-जल तथा भू-जल का अत्यधिक दोहन चुनौती बन गए हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए इन्हीं चुनौतियों का समाधान निकालने की सरकार ने शुरूआत की है। दुनियाभर में ऐसा माना जा रहा है कि यदि तीसरा विश्व युद्ध होगा तो वह पानी के लिए होगा। इसलिए भावी पीढ़ी के लिए अभी से ही पानी का संरक्षण करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने जीवन में भावी पीढ़ी के लिए कुछ छोड़कर जाएं तो पानी से बेहतर कोई विकल्प नहीं

Isha