करनाल दौरे पर CM खट्टर, झाड़ू लगाकर की ''स्वच्छता अभियान'' की शुरुआत

6/5/2017 11:03:38 AM

करनाल (कमल मिड्ढा):मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज करनाल दौरे पर हैं, जहां उन्होंने प्रात सुबह हांसी रोड़ पर खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के करीब 48 ऑटो टिप्पर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इतना ही नहीं उन्होंने अटल पार्क में बने 2 'ओपन एयर जिम' का उद्घाटन भी किया। इस जिम के निर्माण पर करीब 62 लाख रुपए की राशि खर्च हुई है। 

विश्व पर्यावरण दिवस, CM खट्टर ने पार्षदों को किया सम्मानित

वही मंच से मुख्यमंत्री ने हरे व नीले रंग के डस्टबिनों का वितरण भी किया। उन्होंने  शहरी स्वच्छता पुरस्कार योजना के तहत स्वच्छ वार्ड सेक्टर-7 की महिला पार्षद सुजाता अरोड़ा को 2 लाख रुपए व स्वच्छ रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन को 50 हजार रुपए नगद राशि का पुरस्कार दिया।

इसके अलावा स्वच्छ गृहणी अवार्ड व स्वच्छ एन.जी.ओ. अवार्ड विजेता को स्मृति चिन्ह देकर भी प्रोत्साहित किया गया। उसके बाद मुख्यमंत्री डेरा बस्ती मंगल कॉलोनी में सफाई अभियान की शुरूआत करने पहुंचे।

फिर सीएम गांव काछवा में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।