खट्टर सरकार व जाटों के बीच दिल्ली में बातचीत जारी, 50 से ज्यादा जाट नेता मीटिंग में मौजूद

3/19/2017 4:25:10 PM

नई दिल्ली:आंदोलनकारी जाटों और हरियाणा की खट्टर सरकार के बीच दिल्ली में बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में बीरेंद्र सिंह, राज्य मंत्री कृष्ण बेदी व केंद्रीय न्‍याय एवं कानून राज्‍यमंत्री पीपी चौधरी मौजूद हैं। इसके साथ ही जाट नेता यशपाल मलिक सहित कई जाट भी मौजूद हैं। वहीं अब मामले को लेकर सुलह के आसार बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि सभी धरना स्थलों से करीब 50 से ज्यादा जाट नेता मीटिंग में मौजूद हैं। उम्‍मीद की जा रही है कि इस मीटिंग में समझौते पर मुहर लग जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार सी.एम. खट्टर ने इस मुद्दे के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया और जाटों को बातचीत करने के लिए बुलाया था। दोनों पक्षों ने वार्ता की पुष्टि कर दी थी। अब देखना यह है कि बातचीत के बाद क्या नतीजा निकलता है। 

वहीं गृह मंत्रालय ने दोनों राज्यों को जाटों को रोकने निर्देश दे दिए थे। इसके चलते दिल्ली बॉर्डर सील कर दिया गया है। हरियाणा में भी हाईअलर्ट जारी कर दिया गया। 8 जिलों में इंटरनेट बैन कर दिया गया। धारा 144 लगा दी गई।