यूपी की तर्ज पर खट्टर सरकार, मीट कारोबारियों को दिया झटका

10/8/2017 7:14:51 PM

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में एक के बाद एक बूचडख़ाने पर कार्रवाई का असर अब हरियाणा में भी दिखाई देने लगा है। हरियाणा सरकार ने मीट कारोबारियों को बड़ा झटका देते हुए ऐलान किया है कि अब मीट की नई दुकानों के लिए लाइसेंस नहीं दिए जाएंगे। 

मई में हरियाणा सरकार ने मीट बिक्री को लेकर नया बाइलॉज तैयार किया था। जिसमें यह कहा गया था कि अब मीट की शॉप पर दुकानदार को यह लिखना होगा कि उसका मीट झटके का है या हलाल का। सरकार ने प्रदेश के सभी नगर निगमों से मीट की दुकानों और मीट के अवैध कारोबार की भी जानकारी मांगी थी। इसमें पूछा गया है कि कितनी मीट की दुकानें चलाई जा रही हैं और कितनों को लाइसेंस जारी किए गए हैं।