खट्टर सरकार ने सौंपी शहीद राममेहर के परिवार को 50 लाख की राशि

4/29/2017 1:13:25 PM

इंद्री (मेनपाल):छत्तीगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए करनाल के इंद्री स्थित खेड़ी मान सिंह के जवान राममेहर संधु के परिजनों को प्रदेश सरकार द्वारा सहायता राशि सौंप दी गई। घोषणा के भीतर ही सरकार द्वारा शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए बतौर आर्थिक मदद के दे दिए गए।

शहीद के अस्थी विसर्जन कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज ने इसकी जानकारी दी और साथ ही परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलवाया। शहीद की यादगार और उनके नाम को अमर रखने के लिए गांव खेड़ी मानसिंह पंचायत की ओर से शहीद राममेहर के नाम पर गांव में खेल स्टेडियम बनवाने का प्रस्ताव दिया है। शहीद के परिवार और गांव की ओर से जो मांग की जाएगी उसे पूरा करने प्रयास किया जाएगा। 

इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने भी शहीद के परिवार से मुलाकात की और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। हुड्डा ने हमले की कड़ी निंदा की। गौरलतब है कि 25 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में सी.आर.पी.एफ. के 25 जवान शहीद हुए थे जिसमें 2 हरियाणा के रहने वाले थे।