निजी स्कूल के बच्चों की फीस को लेकर खट्टर सरकार ने लिया ये फैसला, पढ़ें क्या दिए आदेश

4/23/2020 2:54:57 PM

चंडीगढ़ः कोरोना महामारी के कारण पूरा देश लॉक डाउन है वहीं शिक्षण संस्थानों में भी बच्चों को छुट्टियाम कर दी गई है। इन सबके बीच स्कूल बच्चों से अभिभावकों से फीस मांगते नजर आ रहे। इसी को लेकर आज हरियाणा सरकार ने आदेश दिए है कि निजी स्कूल फिलहाल केवल ट्यूशन फीस ले सकते हैं।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि सूबे में कोई भी प्राइवेट स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता। कोरोना वायरस संकट के बीच कुछ स्कूलों की तरफ से फीस बढ़ाने की शिकायतें आने पर सरकार ने आदेश दिया है कि जब तक स्कूल नहीं खुलते हैं, तब तक कोई भी स्कूल ट्यूशन फी के अलावा कुछ भी चार्ज नहीं कर सकता। स्कूल 3 महीने की फीस भी एक साथ नहीं ले सकते।  
 

Isha