खट्टर सरकार अब ज्यादा दिन चलने वाली नहीं: दीपेंद्र

4/11/2017 4:14:48 PM

कैथल(अजय):सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक सप्ताह के अंतराल में कैथल जिले में दूसरा बड़ा दौरा करते हुए गांव खरक पांडवा, कैथल व गुहला-चीका में कार्यकर्त्ताअों से रू-ब-रू हुए। दीपेंद्र हुड्डा को अपने बीच पाकर नौजवान कांग्रेसी कार्यकर्त्ता पूरे जोश-खरोश में दिखे और दीपेंद्र के साथ सैल्फी लेने वालों की भी कतार बहुत लंबी थी। सांसद ने किसी को निराश नहीं किया और सभी के साथ सैल्फी खिंचवाई। दीपेंद्र हुड्डा कार्यकर्त्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि वे भारत वर्ष की पुरानी कांग्रेस पार्टी को मजबूती करने में अपना यथासंभव योगदान देते रहे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ता किसी भी संगठन की रीढ़ का काम करता है और उसके भीतर छिपी ऊर्जा व नई शक्ति पार्टी को एक नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाती है। 

उन्होंने नौजवानों का आह्वान करते हुए कहा कि वे इस उम्र में एक असीम शक्ति से लबरेज हैं और इसका इस्तेमाल सकारात्मक रूप से करते हुए आम जनता तक पहुंचकर कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने की तरफ सभी लक्ष्य निर्धारित कर निकल पड़े। दीपेंद्र हुड्डा ने सत्तासीन भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 3 साल का वक्त निकल जाने के बाद भी यह सरकार दिशाहीन दिखाई दे रही है और इनके पास न ही लक्ष्य है और न ही जनता को संतोष देने वाला कोई कार्यक्रम। केवल और केवल कांग्रेस के वक्त की परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाकर भाजपाई अपनी पीठ थपथपाते फिर रहे हैं। इस दौरा कार्यक्रम के दौरान दीपेंद्र हुड्डा पूर्व मुख्य संसदीय सचिव दिल्लू राम बाजीगर के निवास पर भी गए जहां पूर्व सी.पी.एस. के पौत्र की सगाई पर आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया।