IAS खेमका ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार पर साधा निशाना

3/20/2017 3:44:29 PM

चंडीगढ़:हमेशा चर्चाअों में रहने वाले आइएएस डॉ. अशोक खेमका ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए व्यवस्था पर कटाक्ष किया है। खेमका ने अपने ट्वीट में कहा है कि सशक्त और निडर ही न्याय करने में सक्षम होते हैं। कमजोरी और डर सिर्फ ख्यालों में होना चाहिए। माना जा रहा कि उनका यह ट्वीट मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उस बयान के संदर्भ में आया है, जिसमें उन्होंने तीन दिन पहले कहा था कि न तो मैं असहाय हूं, न ही दबा हूं और न दबूंगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह बात जाट आंदोलन को लेकर फिर पनपे गतिरोध के संदर्भ में कही थी।

खेमका के ट्वीट के भी मायने यही निकाले जा रहे हैं कि सीएम को मजबूती के साथ और बिना डरे अपने निर्णय लेने चाहिए। मुख्यमंत्री से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया था कि कहीं जाट आंदोलनकारियों की मांगें न मानने को लेकर गैर जाट नेताओं का दबाव तो नहीं है। खेमका इससे पहले भी ज्वलंत मुद्दों पर ट्वीट करते रहे हैं। चाहे वह ग्वाल पहाड़ी का मामला हो या फिर वाड्रा-डीएलएफ लैंड डील।