राई स्पोर्ट्स स्कूल विवाद, खेमका ने सरकार से मांगी जांच की पावर

5/4/2017 12:36:00 PM

चंडीगढ़,(बंसल/पांडेय):सोनीपत के राई स्पोर्ट्स स्कूल के कथित घोटाले में जांच अधिकारी बने प्रदेश के चर्चित आई.ए.एस. अधिकारी अशोक खेमका ने जांच से पहले पावर की मांग की है। खेमका ने इस बाबत प्रदेश के मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी को पत्र लिखा है। खेमका ने कहा है कि उन्हें सरकार की ओर से जांच के लिए लोगों को तलब करने और दस्तावेज देखने के लिखित आदेश जारी किए जाएं। बताया गया कि खेमका की जांच की आंच सरकार के कई बड़े लोगों तक पहुंच सकती है। इस मामले में आई.पी.एस. अधिकारी भारती अरोड़ा पहले ही अपनी जांच रिपोर्ट खेल मंत्री अनिल विज को दे चुकी हैं। भारती अरोड़ा की जांच में कई लोगों को दोषी बताया गया है। भारती अरोड़ा की जांच के बाद ही मामले में संलिप्त लोगों ने अपनी पावर दिखाते हुए वित्त विभाग से ऑडिट टीम भेज दिया था। 

बताया गया कि उक्त ऑडिट टीम अपने साथ सभी दस्तावेजों को लेकर चली गई। इस मामले में भारती अरोड़ा ने खेल मंत्री को पत्र लिखकर दस्तावेज ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर खेल मंत्री ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं। इसी बीच मामले की गहनता से जांच करवाने के लिए खेल मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, जिस पर बीते दिनों सरकार ने वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी अशोक खेमका को जांच का जिम्मा सौंप दिया। सूत्रों के अनुसार इस पत्र में खेमका ने राई स्पोर्ट्स स्कूल विवाद में कई तरह की आशंकाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जांच सौंपी गई है उसमें कथित आरोपियों, शिकायतकर्त्ताओं को सम्मन करते हुए तलब करने, दस्तावेजों की जांच करने, जरूरत के अनुसार फाइलें मंगवाने आदि के संबंध में कोई अधिकार नहीं दिए गए हैं। खेमका ने पत्र में उक्त सभी मुद्दों पर लिखित रूप से अधिकार दिए जाने की मांग की है।