किसान आंदोलन : ठंड के मौसम में साइकिल पर टिकरी बॉर्डर जा रहे किसानों को खिलाए खोए के लड्डू

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 09:28 AM (IST)

उचाना मंडी : 3 कृषि कानूनों के विरोध में 26 नवम्बर से दिल्ली बॉर्डर पर किसान धरना दे रहे हैं। सफा खेड़ी के पास पंजाब के गुरदासपुर से इस सर्दी में साइकिल से टिकरी बॉर्डर पर किसान दया सिंह को जाते देख उचाना के युवा सोनू करसिंधु, अश्वनी सुदकैन कलां ने रुकवाया। किसान को खोए के लड्डू खिलाने के साथ-साथ उसको सैल्यूट भी किया। सोनू कर सिंधु, अश्वनी सुदकैन कलां ने कहा कि पहले जवान, अब किसान को जाते देख सैल्यूट करने को दिल करता है। इस सर्दी के मौसम में जहां पूरे दिन घर से बाहर निकलने को मन नहीं करता, दूसरी तरफ पंजाब से साइकिल पर 500 किलोमीटर दूर टिकरी बॉर्डर के लिए पंजाब के अलावा हरियाणा से भी किसान जा रहे है।

साइकिल पर इस सर्दी के मौसम में जाना बहुत बड़ी बात है। किसानों का हर किसी को सम्मान करना चाहिए। किसान मेहनत करके हर किसी का पेट भरता है। साल में दो बार किसान की परीक्षा भगवान भी लेता है। ठंड के मौसम में खेतों में पानी फसल को किसान देता है तो गर्मी के मौसम में जब घर से बाहर नहीं निकला जाता जब किसान गेहूं की कटाई करता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static