घर से दूध लेने निकले युवक का अपहरण, मांगी 15 लाख रुपए की फिरौती

7/12/2017 4:00:49 PM

गन्नौर:गांव गुमड़ में युवक का अपहरण कर फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। अपहरण सोमवार शाम को हुआ है। जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने मोबाइल पर सम्पर्क साधा। मोबाइल अपहरणकर्तार्ओं ने उठाया और 15 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। गांव गुमड़ निवासी अंकित शाम के समय घर से दूध लेने के लिए निकला था। देर रात तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की।

अंकित के पिता दलबीन ने बताया कि जब उसके मोबाइल पर फोन किया तो फोन किसी अनजान व्यक्ति ने उठाया। व्यक्ति ने उसे धमकी देते हुए कहा कि उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। अगर बेटे को सुरक्षित चाहते हो तो 15 लाख रुपए तैयार रखो। मामले की सूचना गन्नौर पुलिस को दी गई। फिलहाल गन्नौर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं गन्नौर के थाना प्रभारी देवेंद्र ने कहा कि मामले में तफ्तीश चल रही है, अपहृत युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस टीमें जुटी हुई है। जल्द ही अपहरणकर्ताओं के बारे में पता लगा मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।