ट्विंकल के दोषियों को मारो, 10 लाख रुपए पाओ: करणी सेना

6/12/2019 7:50:50 PM

पंचकूला(उमंग): रोजाना बच्चियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर करणी सेना के जिला अध्यक्ष मनीष राणा मौली ने एक बड़ा लान किया है। वहीं उन्होंने कहा कि ढाई साल की बच्ची के दोषियों को मारने पर करणी सेना 10 लाख रुपये देगी। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या के दोषियों को फांसी चढ़ाया जाए, यदि ऐसा नहीं हुआ, तो पूरे देश में करणी सेना द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

मनीष राणा ने कहा कि भविष्य में ऐसे कुकृत्य ना हो, इसके लिये सरकार को कड़े कानून बनाने चाहिए। बता दें इस घटना के बाद लोगों में बहुत गुस्सा है। ऐसे लोगों को सरेआम चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए। करणी सेना के जिला अध्यक्ष मनीष राणा ने ऐलान किया कि जो भी व्यक्ति इन दोषियों को मौत के घाट उतारेगा, उसे 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बोला कि ऐसे दरिंदों को समाज में जिंदा रहने का कोई हक नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार हत्यारों में से एक व्यक्ति अपनी बेटी से भी दुष्कर्म कर चुका है। मनीष राणा ने कहा कठुआ में एक मुस्लिम बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ था, तो उसकी भी हम निंदा करते हैं, परंतु बॉलीवुड एवं राजनेताओं को ऐसे मामलों में दोहरी नीति नहीं अपनानी चाहिए। कठुआ कांड के बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी मोमबत्तियां लेकर सडक़ों पर उतरी थी, परंतु ट्विंकल की हत्या के बाद कोई नहीं दिखाई दिया।

अखिर ऐसा क्यों? क्या बस चुनाव के चलते ही यह सब करना था या यूं कहे यह सिर्फ दिखावा है। कई ऐसे वकील जो अफजल गुरु जैसे आतंकवादी को बचाने के लिये आधी रात को कोर्ट में पहुंच जाते हैं, वह वकील ऐसे दरिंदों को फांसी तक पहुंचाने के लिये कभी सामने क्यों नहीं आते।

मनीष राणा ने कहा कि न्यायापालिका सर्वोच्च है, लेकिन जनता की अदालत में ऐसे दोषियों को सजा देने के लिये न्यायालयों को कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर जिला संगठन महामंत्री नरेंद्र राणा, उपाध्यक्ष अमित राणा, रवि राणा, काला राणा, घनश्याम उर्फ गोल्डी राणा, वीर ठाकुर सहित करणी सेना के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

 


 

kamal