10 साल के मासूम के हत्‍यारों का नहीं लगा सुराग, सूचना देने वाले को मिलेगा 1 लाख रुपये का इनाम

4/23/2022 1:45:13 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में 4 दिन पहले हुई 10 साल के बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। इसलिए पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। 

दरअसल बहादुरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र की सुभाष नगर कॉलोनी में 18 अप्रैल की रात को मनीष उर्फ गोलू की हत्या कर दी गई थी और उसका शव एक खाली प्लाट में फेंक कर आग लगा दी गई थी। 19 अप्रैल की सुबह छोटे बच्चे का शव खाली प्लॉट में पड़ा मिला था। पुलिस ने वारदात के आसपास की गलियों में कई लोगों से पूछताछ की है, लेकिन वारदात के बारे में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस इस बारे में कुछ भी पता लगाने में नाकामयाब रही है कि आखिर 10 साल के बच्चे के साथ किसी की क्या दुश्मनी थी। किस ने उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया और बच्चा कैसे खाली प्लाट तक पहुंचा। इन सभी सवालों के जवाब तो वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी की गिरफ्तारी के बाद ही मिल सकेंगे। वहीं पुलिस ने छोटे बच्चे की निर्मम हत्या करने वाले अपराधी की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपए इनाम देने और उसकी पहचान गुप्त रखने की घोषणा की है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana