"सिर्फ बाप-बेटे की पार्टी बनकर रह गई है कांग्रेस..." किरण चौधरी का भूपेंद्र हुड्डा पर हमला

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 04:18 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): भाजपा नेता किरण चौधरी रविवार को रोहतक में अभिनंदन समारोह में पहुंची। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए किरण चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर हमला बोला। किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अब सिर्फ बाप-बेटे की पार्टी रह गई है। उन्होंने मुहावरे के तौर पर कहा कि  यहां पर वो कहते हैं कि जब बाढ़ ही अपने खेत को खाना शुरू कर दे तो रह ही क्या गया, फिर तो खेत नष्ट होकर ही रहेगा। किरण ने कहा कि खेत नष्ट हो चुका है, आज के दिन बेटे और बाप के अलावा किसी तीसरे को जगह नहीं है। कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला जैसे कोई भी नेतृत्व हो जिससे उन्हें लगता है कि ये बेटे को चुनौती दे सकता है, तो उसे खत्म और नष्ट करने की साजिश रची जाती है।

PunjabKesari

किरण ने कहा कि नीचे नीचे इन लोगों ने भी हाथ मिला रखा है। उन्होंने कहा कि पहले में ये बात नहीं बोल सकती थी, लेकिन अब मैं ये बोलती हूं कि काम करते रहो ताकि भाजपा की तीसरी बार बहुमत के साथ सरकार बने। किरण ने कहा उनके साथ क्षेत्रवाद किया गया है। हमारे ऊपर कोई केस नहीं है या ED की तलवारें नहीं लटक रही, जो हम यहां छोड़ छाड़ कर आए हैं। हमने सिर्फ जनता की सेवा और जनता को आगे बढ़ाने के लिए परिश्रम किया है और उस परिश्रम को हर तरीके से षड्यंत्र के साथ खत्म करने की चेष्टा बाप बेटे ने की है।

किरण ने कहा कि हुड्डा हिले हुए हैं, वो विनती कर रहे हैं कुलदीप शर्मा से कि मैं तुम्हें जाने नहीं दुंगा। सच्चाई ये है कि इस षड्यंत्र के तहत उसकी टिकट काटी गई। किरण ने कहा कि हुड्डा ने सारे का सारा सिस्टम कैप्चर कर लिया है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो अपने आप को बचाने में लगे हुए हैं। और इसलिए पार्टी का कोई इसमें वो नहीं है कि पार्टी को आगे लेकर जाना है। किरण ने हसते हुए कहा कि ये चैप्टर मेरे लिए बंद हो चुका है, अब एक नई पारी के साथ और नई ऊर्जा के साथ भाजपा में ज्वाइन किया है। उन्होंने कहा कि मैंने हाविपा का कांग्रेस में विलय करवाया था तभी 67 सीटें आई थी और कांग्रेस की सरकार बनी थी। किरण चौधरी ने कहा कि 40 साल निष्ठा के साथ कांग्रेस के लिए काम किया था, लेकिन जब किसी का घर छूटता है तो दुख तो होता ही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static