किरण चौधरी का सरकार पर वार, कहा- किसानों की जलकर नष्ट हुई फसल का मिले मुआवजा

4/15/2022 9:35:46 AM

ब्यूरो: हरियाणा के तमाम इलाकों से फसल जलने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में किसानों को भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ रहा है। किसानों को आस है कि जलकर नष्ट हुई फसलों को लेकर सरकार उन्हें मुआवजा देगी। ताकि उनकी कुछ हद तक समस्या का हल हो सके।

वहीं अब इस मुद्दे को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में कई जगहों पर किसान भाईयों की गेहूं की फसल आग में जलकर नष्ट हो गई है। नष्ट फसल का मूल्यांकन कर किसानों को उचित मुआवजा दे सरकार।

उन्होंने कहा कि आंदोलनरत किसानों पर पानी की बौछार के लिए सरकार के पास वाटर कैनन थे, अब जब फसल में लगी आग को बुझाने की बारी आई तब वो वॉटर कैनन कहाँ गायब हो गए? हालांकि, किरण चौधरी के इस बयान पर किसी तरह की राजनिति प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ऐसे में सरकार उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए क्या कदम उठाती है ये देखने वाली बात होगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

Vivek Rai