''कदम-कदम बढ़ाए जा...'', किरण चौधरी ने गाना गाते हुए पिता को किया याद

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 02:56 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई यह यात्रा आजाद नगर से शुरू होकर लघु सचिवालय तक पहुंचे इस यात्रा में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक रणधीर पनिहार ,विधायक विनोद भ्याणा व निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल सहित भाजपा के बड़े नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। किरण चौधरी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए भारतीय सेना की जमकर हौसला अफजाई की। 

किरण चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को ये याद दिला दिया कि अगर भारत में सिंदूर पर आंच आएगी तो पाकिस्तानियों के खून का एक-एक कतरा नदियों में बहा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश की सेना ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को तहस-नहस कर दिया। पाकिस्तान गिड़गिड़ाते हुए अन्य देशों के पास जा रहा है। अब पाकिस्तान दुस्साहस करने से पहले बीस बार सोचेगा।

फौजी की बेटी हूं- किरण चौधरी

किरण चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना को सैल्यूट करती हूं, जिनके साहस की वजह से हम महफूज़ हैं। उन्होनें कहा कि अपने जिंदगी तो सब जीते हैं लेकिन देश के लिए जीने से बढ़कर कुछ नहीं है। पिता को याद करते हुए सांसद ने कहा कि मुझे याद है कि मेरे पिता भी फौजी थे और सुबह ये गाना सुनते थे, "कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा, ये जिंदगी कौम की तू कौम पर लूटाए जा।"

राजनैतिक रोटियां सेक रही पंजाब सरकरा- किरण चौधरी

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद पर किरण चौधरी ने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री के पद पर एक ऐसा व्यक्ति बैठा है जो पानी रोकने जैसा अनुचित काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब भाई-भाई हैं और हम सब एक हैं। पंजाब सरकार अपनी राजनीतिक रोटियां सीखने के लिए पानी रोक रही है। उन्होंने कहा कि यह काम वह ऐसे समय कर रहे हैं जब देश दुश्मनों से लड़ रहा है। किरण चौधरी ने कहा कि पंजाब सरकार को पाकिस्तान के साथ लगती सरहद की कड़ी चौकसी करनी चाहिए ताकि पाकिस्तान की तरफ से कोई घुसपैठ ना हो पाए।

हुड्डा को बताया दीमक की तरह

भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए किरण चौधरी ने कहा कि जब संगठन में दीमक लग जाती है तो वह आगे नहीं बढ़ सकता। वे खुद एक दीमक के समान ही हैं। यह कांग्रेस संगठन को पूरी तरीके से खत्म कर चुके हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static