सरकार के कारनामों को राज्यपाल के सामने पेश करेंगी किरण चौधरी

3/13/2018 4:51:27 PM

चंडीगढ़(धरणी): सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने पिहोवा में वायरल हुई ऑडियो के मामले को लेकर चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि एचएसएससी के अध्यक्ष बीबी भारती पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री ने भारती को क्लीन चिट दी है। उन्होंने कहा कि, सरकार भ्रष्टाचार मुक्त करने की बात करती है लेकिन यही शरीफ लोग लीपापोती करते हैं।

किरण ने आरोप लगाते हुए कहा कि बहादुरगढ़ में सीएम विंडो पर अरबों रुपये की जमीन जब्त किए जाने की शिकायत की गई है, भिवानी में प्लाट औने-पौने दामों पर बेचे गए हैं फिर भी यह सरकार कहीं भी कार्रवाई नहीं करती है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को कांग्रेस राज्यपाल के पास जाएगी और सरकार के कारनामों की जानकारी देगी। उन्होंने कहा आज प्रदेश कर्ज में डूबा हुआ और सरकार पानी पर झूठ बोल रही है जबकि सच्चाई यह है पानी कहीं नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा सदन की कार्यवाही न चलने की जिम्मेदार सत्ता पक्ष है।