खुद का वोट रद्द होने की खबरों का किरण चौधरी ने किया खंडन, ट्वीट में लिखा- मेरी छवि खराब करने की कोशिश

6/11/2022 5:29:13 PM

डेस्क: हरियाणा की दो सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। कांग्रेस की तमाम कोशिशों के बाद भी अजय माकन को हार का मुंह देखना पड़ा है। कांग्रेस का एक वोट रद्द होने से उनके प्रत्याशी माकन राज्यसभा नहीं पहुंच पाए। अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर एक वोट रद्द किसका हुआ है। मीडिया में खबरें चलने लगीं कि कांग्रेस के जिस एक विधायक का वोट रद्द हुआ है वो तोषाम से किरण चौधरी हैं। खबरें चलते ही किरण चौधरी ने संज्ञान लिया और ट्वीट कर सभी खबरों को निराधार और प्रोपोगंडा करार दे दिया। उन्होंने साफ किया है कि उनका वोट रद्द नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई है।
 

आप को बता दें, कि कल हुई वोटिंग के बाद से ही सत्ता पक्ष आरोप लगा रहा था कि किरण चौधरी और बीबी बत्रा ने चुनाव प्रक्रिया के नियमों का उल्लंघन किया है और उनका वोट रद्द होना चाहिए। दोनों वोट रद्द करवाने की मांग को लेकर भाजपा का एक दल राष्ट्रीय चुनाव आयोग भी पहुंचा और याचिका लगाकर वोट रद्द करने की मांग की। उधर कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग में भाजपा की शिकायत के खिलाफ अपील की। रात करीब 12.35 बजे चुनाव आयोग ने दोनों वोट मान्य करार देते हुए भाजपा की याचिका खारिज कर दी और मतगणना के आदेश दे दिए। मतगणना के दौरान कांग्रेस का एक वोट रद्द हो गया जिसके बाद कांग्रेस का प्रत्याशी अंक गणित में निर्दलीय उम्मीदवार से हार गया और कांग्रेस में कलह शुरू हो गई।

Content Writer

Vivek Rai