किसान आंदोलन: गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती शुरू, जांच के बाद ही मिलेगी एंट्री

11/25/2020 10:09:46 PM

गुरुग्राम (मोहित): दिल्ली में होने वाले किसान आंदोलन को लेकर गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती शुरू हो गई है। हालांकि अभी दिल्ली पुलिस बॉर्डर एरिया में बेरिकेटिंग और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो इसके लिए पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई जा रही है ताकि कोई भी उपद्रवी दिल्ली में दाखिल न सके।

जिला के डीएम अमित खत्री ने बताया कि कल ही मुख्यमंत्री हरियाणा ने यह साफ कर दिया था कि कोरोना महामारी को लेकर जारी एडवाइजरी को लेकर एकदम सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। खासतौर पर पुलिस को भी कहा गया है कि तमाम ऐसे लोग जो किसानों के नाम पर दिल्ली को शांतिव्यवस्था को खराब कर सकते हैं ऐसे लोगों पर नजरबंदी की जाए। 



वहीं इस बॉर्डर बंदी के बाद राजौकरी बॉर्डर पर जयपुर से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। हालांकि कल और परसो यानी 26 और 27 को कैसे इन सारी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित किया जाएगा यह एक बड़ी चुनौती जरूर बना हुआ है।

Shivam