फिर से पटरी पर दौड़ना शुरू हुई किसान एक्सप्रेस पसेंजर ट्रेन, लॉकडाउन के चलते हुई थी बंद

12/2/2020 2:23:11 PM

 

सिरसा(सतनाम): लॉकडाउन के चलते बंद हुई किसान एक्सप्रेस पसेंजर  ट्रेन ने करीब 9 महीने बाद फिर से पटरी पर  दौड़ना शुरू कर दिया है , ट्रेन आज सुबह 5 बजे बठिंडा से सिरसा होते हुए दिल्ली के लिए रवाना  हुई, हालांकि पहले दिन जानकारी न होने के कारण सिरसा स्टेशन पर इक्का दुक्का ही सावरिया दिल्ली जाने के लिए पहुंची, वही दोबारा से  ट्रेन शुरू होने से लोगो ने ख़ुशी जाहिर की | साथ ही रेलवे अधिकारियो द्वारा  कोरोना के मद्देनजर सारे एतिहात बरते गए ।

ट्रेन में सफर करने पहुंचे मुसाफिर सूर्यकांत ने ट्रेन  शुरू होने  पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा  कि काफी समय से ट्रेन बंद होने से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब ट्रेन चल गई है तो आमजन को काफी सुविधा होगी  उन्होंने कहा कि पहले दिन होने के कारण थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन अब साइट ठीक से चल रही है और ऑनलाइन बुकिंग भी हो रही है | 

 रेलवे के टिकट निरीक्षक सुभाष पुनिया ने बताया कि पहले दिन होने के कारण लोगो को ट्रेन की जानकारी नहीं थी जिस कारण बुकिंग कम हुई है जिसके चलते सिरसा से 1 , आदमपुर से 2 , हिसार से 1 और 2 मुसाफिरों ने  बठिंडा से दिल्ली के लिए बुकिंग करवाई है | लेकिन अब ऑनलाइन बुकिंग करवाई जा सकती है रेलवे की साइट सुचारु रूप से चल रही है। अन्य टिकट निरीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि आज पहले  दिन ट्रेन चली है। लोगों को जानकारी नहीं थी लेकिन अब धीरे धीरे लोगो को पता  चलेगा वैसे वैसे सावरिया बढ़ेगी | साथ ही प्रमोद कुमार ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर सारे एतिहात बरते गए है |

Isha