अंदर मंत्री जी कर रहे थे सरकारी योजनाओं का गुणगान, बाहर प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा

10/1/2017 3:19:27 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद के पुरानी अनाज मंडी में आज किसान जमावड़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला सहित अन्य कई मंत्रीगण व गणमान्य नेताओं ने सम्मेलन में शिरकत की। 

सम्मेलन में भाजपा नेता सरकार द्वारा किसानों के हित में बनाई जाने वाली अनेक नई योजनाओं का गुणगान किया गया। वहीं दूसरी अोर कुछ व्यापारियों ने कृषि मंत्री को विरोध किया। इस दौरान व्यापरियों ने जीएसटी और ई-ट्रेडिंग के खिलाफ बोर्ड लगाकर विरोध जताया। जिसके चलते पुलिस को विरोध करने वालों को वहां से खदेड़ना पड़ा। 

पुलिस व्यापारी गुरदीप अमृतसरिया को भी सभा स्थल से दूर किया। गुरदीप एक होर्डिंग के माध्यम से जीएसटी और अन्य नीतियों को विरोध कर रहे थे। इसके बाद पुलिस लगातार उनकी निगरानी करती रही। जबकि विरोधियों ने किसान जमावड़ा सम्मेलन में भीड़ एकत्र करने के लिए स्कूल बसों का इस्तेमाल करने पर सवाल उठाए। हालांकि भाजपा नेताओं ने सम्मेलन को ऐतिहासिक करार दिया और कहा की भाजपा सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।