मांगो को लेकर किसान महासंघ का देशभर में 9 से 15 अगस्त तक जेल भरो आंदोलन

7/8/2017 12:55:11 PM

कैथल/ढांड:युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना ने कहा कि देशभर के 62 किसान संगठनों द्वारा किसान महासंघ के बैनर तले डा. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने व कर्जा मुक्ति के लिए देशभर में 9 से 15 अगस्त तक जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान महासंघ के बैनर तले 3 जुलाई से 8 अगस्त तक दिल्ली जंतर-मंतर पर किसानों का उक्त मांगों को लेकर धरना जारी रहेगा। 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए कसाना ने कहा कि सरकार साजिश के तहत किसान संगठनों में फूट डालने व आंदोलनों को कमजोर करने की कोशिशों में लगी है। किसान संगठनों को बैठक में बातचीत में बुलाने के बजाए सिर्फ अपने चहेते किसान संगठनों को ही बुला रही है। 

उन्होंने कहा कि देश के सभी किसान संगठन एकजुट हैं और किसान हित में उक्त मांगें लागू करवाकर ही दम लेंगे। अब किसान जाग चुका है और सरकार की गोली, लाठी या जेल जाने से नहीं डरेगा। सरकार की जेलें छोटी पड़ जाएंगी लेकिन किसान गिरफ्तारियां देने से पीछे नहीं हटेंगे।