सब्जियों के बढ़े दाम से बिगड़ा रसोई का बजट, लगातार बढ़ रही हरी सब्जियों की कीमत

11/12/2021 3:23:38 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : महंगाई अपने चरम पर है। जहां हरी सब्जियों के बढ़ते दामों ने आमजन की कमर तोडक़र रख दी है। हालत यह है कि मजदूरी करने वाले व्यक्ति के लिए सब्जी तो क्या चटनी के साथ रोटी खानी मुश्किल हो रही है। प्याज, टमाटर और अन्य सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं। सब्जियों के साथ फ्री में मिलने वाला हरा धनिया 300 रुपए प्रति किलो बिकने लगा है। टमाटर के दाम 70 से 80 रुपए प्रति किलो से अधिक हो गए हैं। प्याज के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं।

फिलहाल प्याज 50 से 60 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है। आलू की कीमतें भी पहुंच से बाहर होती दिख रही हैं। आलू 50 रुपए प्रति किलो की दर से बिकने लगा है। वहीं हरी सब्जियां पालक, गोभी, भिंड़ी, बैंगन, लौकी और हरी मिर्च के दाम भी अब आसमान छूने लगे हैं। हरी सलाद की प्लेट तो खाने की टेबल से गायब हो गई है। सब्जियों के बढ़ते दामों पर बोलते हुए सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि बढ़ते सब्जियों के दामों के कारण सब्जी की बिक्री प्रभावित हुई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana