कृषि कानूनों के विरोध में KMP मार्ग बंद, TRAFFIC व्यवस्था हुई प्रभावित, यात्री दिखे परेशान(VIDEO)

4/10/2021 4:41:54 PM

किसानों द्वारा केएमपी मार्ग को 24 घंटे के लिए बंद करने का असर पूरे हरियाणा में देखने को मिल रहा है...हाईवे के जाम होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है...जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है...वहीं केएमपी बंद करने का असर अंबाला में भी देखने को मिला...हाईवे जाम होने के कारण अंबाला से दिल्ली जाने वाले यात्रियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है...अम्बाला के बस स्टैंड पर यात्रियों का जमावड़ा लगा हुआ है लेकिन किसान आंदोलन के कारण दिल्ली जाने वाली बसों को केवल पानीपत तक ही भेजा जा रहा है...हालांकि केएमपी मार्ग को बंद करने का एलान किसानो ने पहले से ही किया हुआ है जिस कारण लोगो ने दिल्ली जाने के लिए कोई न कोई विकल तलाश लिया है और रोडवेज द्वारा समय-समय पर अलाउंसमेंट के जरिये भी लोगो को बताया जा रहा है जिस कारण दिल्ली जाने वाले लोग दिल्ली जाने के लिए कोई विकल्प ढूंढते नज़र आ रहे हैं...

News Editor

Kapil Kumar