हरियाणा का एक ऐसा शहर, जिसे लोग कहते हैं ''छोटा लंदन

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 11:39 AM (IST)

डेस्कः हरियाणा के पंचकूला जिले में मौजूद सेक्टर-5 और सेक्टर-9 को लोग प्यार से ‘छोटा लंदन’ कहते हैं। ये इलाके अपनी साफ-सुथरी सड़कों, चौड़ी गलियों, हरे-भरे पार्कों और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से किसी यूरोपीय शहर से कम नहीं लगते।

पंचकूला हरियाणा का एक प्लान्ड सिटी है, जिसे चंडीगढ़ की तर्ज पर विकसित किया गया था। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि इन सेक्टरों की साफ-सफाई, हरियाली और शांत वातावरण इसे बाकी शहरों से अलग पहचान देता है।

नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) की बेहतर देखरेख से यहां सफाई व्यवस्था उत्कृष्ट है। धूल, धुआं और शोर-शराबे से दूर यह इलाका शुद्ध और सुकूनदायक माहौल प्रदान करता है।

सेक्टर-5 और सेक्टर-9 में आलीशान कोठियां, बंगलो, आधुनिक मकान, स्कूल, अस्पताल, मार्केट और कैफे जैसी सभी सुविधाएं उच्च स्तर की हैं। यही कारण है कि यह क्षेत्र न केवल रहने के लिए पसंदीदा बन चुका है, बल्कि निवेश के नजरिए से भी बेहद आकर्षक माना जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static